बेतिया :सेना में इंस्पेक्टर के घर सहित दो घरों में भीषण डाका

बेतिया में जहां दो दर्जन से अधिक हथियारबंद डकैतों ने एक साथ दो घरों में भीषण डकैती की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है।इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित सिकटा गांव में देर रात हथियार से लैस डकैतों ने एक साथ गांव के दो घरों पर धावा बोला।जिसमे से एक घर देश की रक्षा में तैनात सीआरपीएफ हवलदार और सीआइएसएफ के दरोगा का था जबकि दूसरा घर किसान का।लगभग 25 से तीस की संख्या में पहुंचे डकैतों ने जबरन घर का दरवाजा तोड़ा और घर में रखा नगद और आभूषण लेकर फरार हो गए।अपराधियों ने घर के लोगो को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और दोनो घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।घटना की जानकारी मिलते ही बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

एसपी ने बताया की अपराधियों के गिरोह को चिन्हित किया जा रहा है और इसके लिए सीमा पार यानी नेपाल से भी संपर्क किया जा रहा है।पीड़ित घरवालों ने बताया की सभी अपराधी हथियार से लैस थे और चेहरा ढका हुआ था।तो वहीं सेना में तैनात हवलदार और दरोगा के परिजनों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बताया कि मेरे घर का लड़का देश की सुरक्षा कर रहा है और यहां उसका घर ही सुरक्षित नहीं है।उन्होंने बताया कि डकैतों ने लगभग नौ लाख का आभूषण और लगभग दो लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए हैं।एक समय था जब दस्यु सरगनाओं की सक्रियता जिलेवासियों के लिए दहशत का कारण हुआ करता था लेकिन वर्षो बाद डकैती की इस घटना से एक बार फिर जिले में दहशत का माहौल बन गया है और लोग जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने लगे हैं।

Next Post

रंगदारी नहीं देने पर देखिए क्रूरता

Thu Jul 28 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , बिहार के गया जिले में बेखौफ अपराधियों के रंगदारी मांगने और फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां बाइक शोरूम के प्रोपराइटर से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई और जब रंगदारी नहीं दी गई तो अपाचे बाइक […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें