मुंगेर : जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट

Fierce fight in land dispute

जमीनी विवाद को लेकर दो गोतिया (पड़ोसी) के बीच जमकर हुई मारपीट ।वही इस घटना में एक पक्ष के कई लोग घायल।पीड़ित पक्ष ने एनएच 80 को किया जाम ।मारपीट का विडियो हुआ वायरल।दरअसल मामला है की सफियासराय थाना क्षेत्र के सतखजुरिया गांव में 4 कट्टा 3 धुर जमीन को लेकर प्रमोद यादव और बजरंगी यादव के बीच चार सालो से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी को लेकर आज सुबह प्रमोद यादव के परिवार के सदस्यों ने बजरंगी यादव के परिवार के घरों में घुस कर लाठी डंडे से मारपीट कर कई लोगो को घायल कर दिया, जिसमें कई महिला व पुरुष शामिल है।वही बताया जाता है की इस मारपीट में बजरंगी यादव परिवार के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसके बाद घायलों ने मुंगेर लखीसराय एनएच 80 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन पर मैनेज करने का आरोप लगाया।घटना की जानकारी मिलने के बाद सफियासराय थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे,काफी आश्वाशन के बाद घायल के परिवारों को समझा बुझाकर जाम को हटाया और उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। वही सभी घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्त पताल भेज दिया गया।वही जाम के कारण मुंगेर लखीसराय एनएच 80 वाहनों की लंबी कतार लग गई।पीड़ित परिवार बजरंगी यादव और दिनेश यादव ने बताया की प्रमोद यादव से जमीनी विवाद चल रहा है।इसको लेकर एक महीने पहले भी मारपीट हुई थी। जिसका मामला जमालपुर अंचलाधिकारी के पास है ।लेकिन आज इसी को लेकर प्रमोद यादव के परिवार के सदस्यों ने लाठी डंडे लेकर मेरे घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया हमलोग बचने का प्रयास किए लेकिन हमारे घर कई महिला और पुरुष को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया ।उन्होंने कहा की हमे इंसाफ चाहिए।

Next Post

नालंदा : भगवान के शरण मे पहुचे मंत्री

Sat Apr 8 , 2023
Minister reached the shelter of God

आपकी पसंदीदा ख़बरें