नालंदा : पुराना विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

Fierce fight between two parties over old dispute

मंगलवार को हिलसा थाना क्षेत्र के बरखन्धा गांव में पुराना विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट एवं गोलीबारी घटना का अंजाम दिया गया। इस दौरान एक पक्ष के बरखन्धा गांव निवासी गंगा यादव के 32 वर्षीय पुत्र भूषण यादव के बाया हाथ में गोली लगी है जबकि दूसरे पक्ष के बरखन्धा के ओमप्रकाश यादव के 38 वर्षीय पुत्र डब्लू यादव ज्ञ एवं डब्ल्यू यादव के 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी जख्मी है।

सभी को इलाज के लिए पुलिस ने हिलसा के अनुमंडल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है। जहां भूषण यादव को चिंताजनक स्थिति में देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में जख्मी के परिजन ने बताया कि पूर्व में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था और मंगलवार को इसी विवाद को लेकर गोलीबारी और मारपीट की घटना घटी। वही इस घटना को लेकर हिलसा के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Next Post

गोपालगंज : तिलक से लौट रहे लोगों पर हथियार से हमला

Wed Jun 7 , 2023
People returning from Tilak attacked with weapons

आपकी पसंदीदा ख़बरें