भागलपुर : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट घटना में एक पक्ष से छह लोग गंभीर है। जबकि एक लोगों की मौत हो गई है। मामला सबौर थाना क्षेत्र के महेशपुर इलाके के परघड़ी गांव का है। जहां पर एक पक्ष से बद्रीनाथ मंडल समेत उनके परिजन अपने खेत का पटवन करने के महेशपुर बहियार पहुंचा था वही पहले से घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष के लोग सिकंदर मंडल सहित उनके तीन पुत्र ने मिलकर जमकर धारदार हथियार से हमला बोल दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य परिजन जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दी गई घटना में एक पक्ष से 6 लोग घायल है। पूरा मामला जमीन विवाद से बताया जा रहा है पूरे मामले को पुलिस जांच में छूट गई है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
January 16, 2025
मुख्यमंत्री ने आज खगड़िया जिले के लिए अनेको घोषणा की
-
November 10, 2022
जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली