मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद फतुहा बाढ़ मुख्य सड़क मार्ग जाम

Fatuha flood main road jammed after Manish Kashyap’s arrest

यूट्यूब पर मनीष कश्यप की तमिलनाडु प्रकरण पर गिरफ्तारी के बाद अब मामला राजनीतिक तूल पकड़ता दिख रहा है तभी तो यूट्यूब पर मनीष कश्यप की अनैतिक गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को सारे थाना क्षेत्र इलाके के बिहारशरीफ बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग एवं हरनौत थाना क्षेत्र के फतुहा बाढ़ मुख्य सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया। जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता आशुतोष कुमार के आवाहन पर 3 सूत्री मांगों को लेकर आज बिहार बंद किया गया है। मनीष कश्यप की प्रकरण का निष्पक्ष जांच हो। ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति पर राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी सरकार और प्रशासन सम्मान की नजरों से देखें। जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों और समझाने गई पुलिस के साथ नोकझोक व धक्का मुक्की भी हुई। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और 4:00 बजे तक सड़क को जाम रखने की बात कर रहे हैं। सड़क जाम करने से बिहारशरीफ बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई अरे थाना की पुलिस जाम को हटाने के लिए प्रयास कर रही है।

Next Post

बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया

Thu Mar 23 , 2023
Prime Minister Narendra Modi's effigy burnt in Begusarai

आपकी पसंदीदा ख़बरें