भालू के हमले में पिता पुत्र की मौत

गुमला जिले के भरनो प्रखण्ड के अम्बेरा नगेसियाटोली गांव में जंगली भालू के हमले से गुरुवार को पिता पुत्र की मौत हो गई। जंगली भालू के हमले के दौरान ग्रामीण ललित किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो लोग मंगलेश्वर और सुभाष गम्भीर रुप से घायल हो गए।
सिसई रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया। जहाँ इलाज के क्रम में सुभाष किसान की भी मौत हो गई। इस हमले के शिकार हुए तीनों एक ही परिवार के सदस्य है। यह घटना अहले सुबह उस वक्त घटी जब ललित और उसका पुत्र मंगलेश्वर खेत मे हल चलाने गये हुए थे और सुभाष शौच के लिए गया हुआ था। तभी भालू ने हमला कर दिया।

Next Post

ग्रेजुएट है पटना की "चायवाली"

Thu Apr 21 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email पटना से ज्योति सिंह की रिपोर्ट ग्रेजुएट है पटना की यह ‘चायवाली’, बनाती हैं 5 तरह की चाय.ग्रेजुएशन के बाद दो साल रोजगार नहीं मिला तो उन्होंने वुमेंस कॉलेज के बाहर टी स्टॉल खोल लिया। अब उनकी मदद के लिए प्रफुल्ल एमबीए चायवाला आगे […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें