अबैध सम्बन्ध के चक्कर में 3 बच्चों का बाप पकड़ाया

शेखपुरा : कसार थाना के कसार गांव में शनिवार की रात एक किशोरी के साथ आपत्तीजनक अवस्था में पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने खंभे में बांधकर पिटाई की। बाद में सूचना पर पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से मुक्त करार इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक रंजन राउत (35) स्वयं शादीशुदा होने के साथ 3 बच्चों का बाप भी है। युवक का घर कसार थाना के ही वरुणा गांव का रहने वाला है। कसार के थानाध्यक्ष ने बताया घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने अभी तक प्राथमिकी के लिए कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। इधर अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कसार गांव की 17 वर्षीय किशोरी उसके दौरे के रिश्तेदार हैं। किशोरी ने उनसे स्मार्ट फोन मांगा था। शनिवार की रात रंजन उक्त किशोरी को मोबाइल फोन देने गया था,तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर मारपीट की। युवक ने बताया भीड़ में कुछ लोग मारपीट कर रहे थे,तो कुछ लोग बचाने का भी प्रयास कर रहे थे। इन्हीं बचाने वालों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया,जिसके कारण उनकी जान बच पाई।

आपकी पसंदीदा ख़बरें