बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से जहां एक ओर उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली तो वहीं, किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई. किसान का कहना है कि इस बारिश में सब्जियों के अलावा कई तरह के फसलों को भी नुकसान होगा. वहीं पीड़ित किसान सरकार से मुआवज़े की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही हल्की सी बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. जिससे राहगीरों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान का असर पटना सहित कई ज़िलों में दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि चक्रवात के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान ‘आसानी’ के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार भी बता चुका हैं. तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिसा में एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ की टीमों की तैनात कर दिया गया है…
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
August 7, 2022
JDU पार्टी डूबता हुआ जहाज-R C P Singh
-
May 9, 2022
गया से दो दुष्कर्मी गिफ्तार