बेगूसराय में हिरण का बच्चा भटकते हुए किसान को मिला। जिसे सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया है। हिरण के बच्चे के मिलने की सूचना मिलने से गांव में कौतूहल का विषय बन गया और लोग हिरण को देखने पहुंचने लगे। दरअसल शाम्हो प्रखंड के शाम्हो पूरब दियारा में किसान खेत में काम कर रहे थे ।
तभी एक हिरण का खुबसूरत छोटा बच्चा भटक रहा था ।जिसे किसान के द्वारा पकड़ कर गांव लाया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर शाम्हो थाना पुलिस ने हिरण के बच्चे को थाना लाया गया है। पुलिस के द्वारा हिरण मिलने की सूचना वन विभाग को दी है। सूचना के बाद वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है मुंगेर जिला या लखीसराय जिला के जंगलों से भटकते हुए यह हिरण का बच्चा पहुंचा होगा।