गया : सोनू के लिए तड़प रहे परिजन

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया. रूस में पढ़ने वाले गया के छात्र सोनू कुमार की मौत की खबर के बाद खिजरसराय के लोदीपुर में रहने वाले परिजनों के बीच मातम का माहौल कायम है. पिछले 8 दिनों से यह परिवार अपने होनहार लाडले के शव को पाने लिए तड़प रहा है. किंतु इतने दिनों में सोनू का शव गया को नहीं पहुंचा है.हालांकि शव कब गया पहुंचेगा, इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है, 28 वर्षीय सोनू रूस के स्ट्रेब्रोपोल में स्ट्रीट यूनिवर्सिटी में मेडिकल का छात्र था. 2016 से वह रूस में था. उसका सेशन 2016 से 22 था और 5 जुलाई 22 को उसे डिग्री लेकर घर को लौटना था.

इसी बीच 26 मई को 11 बजे मोबाइल से कॉल आता है कि सोनू 8 वीं मंजिल के छत से गिर गया है ओर मौत हो गई है, मौत की खबर के बाद भारत सरकार के एंबेसी को फोन किया गया, जितने भी संस्थान थे, उन्हें भी फोन लगाया गया. किंतु कोई सहायता नहीं मिली । परिजनों के मुताबिक जब तक डेड बॉडी नहीं आ जाती, तब तक अंतिम संस्कार कैसे संभव है.

स्थिति यह है कि 8 दिनों से लगातार घर में चूल्हे नहीं जले है. खिजरसराय के लोदीपुर में रहे घर के आसपास के लोग भी चूल्हे नहीं जला पा रहे हैं और गांव में मातम का माहौल है। वहीं मृतक सोनू के पिता अशोक कुमार का कहना है कि यह मौत संदिग्ध मौत है क्योंकि वहां के लोगों का कहना है कि उसकी मौत 8 मंजिल से गिरकर हो गई है लेकिन बताया जा रहा है कि अगर 8 मंजिल से गिरकर मौत होती तो उसके कई बॉडी फ्रैक्चर कर जाते हैं लेकिन देखने से प्रतीत होता है कि हाथ पैर में सिर्फ खरोच है, हो सकता है कि किसी ने घटना को अंजाम दिया है।

Next Post

बेगूसराय : ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत

Fri Jun 3 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बेगूसराय में बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने बैक करने के दौरान ठोकर मार दी जिससे एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेह गांव के निकट एनएच […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update