गया: केंद्रीय कारागार, गया में बीती देर रात्रि एक कैदी की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर आज कैदी के परिजन अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने गया-चेरकी मुख्य सड़क मार्ग के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के मुख्य द्वार पर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. परिजन कैदी की हत्या करने का आरोप जेल प्रशासन पर लगा रहे थे. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. देखते ही देखते सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई. मृतक की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी रतन सिन्हा के रूप में की गई है.
इस संबंध में मृतक के भाई गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत मई माह में चेक बाउंस के मामले में उनके भाई रतन सिन्हा गया जेल में बंद थे. आज अहले सुबह जेल से फोन आया कि आपके भाई की तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद हमलोग अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे. जब हम लोग यहां पहुंचे तो देखे कि हमारा भाई मृत पड़ा हुआ है और जेल प्रशासन का कोई सिपाही या कर्मचारी मौजूद नहीं है. हमारे भाई के शव को लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया था. जब हमने ईसीजी रिपोर्ट की मांग की तो कहा गया कि आपको नहीं मिल सकता. हमारे भाई की मौत हो गई है और उसका ईसीजी रिपोर्ट हमें क्यों नहीं मिलेगा ? उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन के लोगों ने ही मिलकर हमारे भाई की हत्या कर दी है. हम पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं.
गया : जेल में कैदी की मौत पर भड़के परिजन
Family members angry over prisoner’s death in jail