मुजफ्फरपुर : फलक अभिनीत फिल्म चंपारण मटन ऑस्कर की दौड़ में शामिल

Falak starrer Champaran Mutton enters Oscar race

बिहार की बेटी फलक अभिनीत फिल्म ‘चंपारण मटन’ ऑस्कर की दौड़ में शामिल है। फिल्म ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 के सेमीफाइनल राउंड में पहुंच गई है। इस अवार्ड के लिए दुनियाभर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों की 1700 से अधिक फिल्मों का नामांकन हुआ था। चंपारण मटन का निर्देशन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के रंजन कुमार ने किया है। स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड चार अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाता है। इसमें फलक की फिल्म नैरेटिव
कैटेगरी में सेमीफाइनल में चुनी गई 16 फिल्मों से मुकाबला करेगी।

नैरेटिव श्रेणी में अंर्जेटिना, जर्मनी, बेल्जियम जैसे देशों की फिल्में चुनी गई हैं। चंपारण मटन नैरेटिव समेत अन्य तीन श्रेणियों में शामिल भारत की एकमात्र फिल्म है। स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों से फिल्म बनाना पढ़ रहे छात्रों की फिल्मों को दिया जाता है। यह ऑस्कर की ही शाखा है। यह अवार्ड 1972 से दिए जा रहे हैं। इस अवार्ड से पुरस्कृत कई फिल्में ऑस्कर से नवाजी जा चुकी हैं।

Next Post

गोपालगंज : ताजिया जुलूस में करंट लगने से आधे दर्जन लोग झुलसे

Fri Jul 28 , 2023
Half a dozen people scorched due to electrocution in Tajia procession

आपकी पसंदीदा ख़बरें