भागलपुर : फर्जी लोको पायलट पकड़ाया

भागलपुर : रेलवे स्टेशन पर RPF ने रविवार को एक फर्जी लोको पायलट को रंगेहाथ पकड़ लिया. पकड़े गए युवक जमुई जिले विकास कुमार का रहनेवाला है. जो आसनसोल में रहकर धनबाद स्थित एक आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करता है. विकास पिछले कई महीनों से भारतीय रेलवे का फर्जी आई कार्ड और रिबन लगाकर मुफ्त में ट्रेन का सफर कर रहा था.जानकारी के मुताबिक विकास बिना टिकट यात्रा से बचने के लिए रेलवे स्टाफ की नकल करता था. उसने 30 रुपए में एक रेलवे का रिबन खरीदा और उसे गले में लटकाकर खुद को रेलवे कर्मचारी बताता था.

रविवार रात जब वह जीरोमाइल से लौटकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन पकड़ने वाला था, तभी टीटी की नजर उसके गले में लटके फर्जी भारतीय रेलवे के रिबन पर पड़ी शक होने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच बता दिया. पकड़े जाने के बाद विकास ने कहा की आईटीआई में पढ़ाई के दौरान हर दिन कॉलेज जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करता था टिकट मांगने पर वह टीटी से खुद को भारतीय रेलवे का स्टाफ बताता था . फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस तरह की घटनाओं में और कौन-कौन शामिल है.

Next Post

पटना : जेपी सेतु में उद्घाटन के दो दिन बाद आई दरार

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. पटना में 3831 करोड़ रुपये की लागत से बना जेपी सेतु में उद्घाटन के महज दो दिन हुए और उसमें दरारें आ गईं है . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update