मोतिहारी :यूपी का नकली दारोगा बिहार में गिरफ्तार . नकली दारोगा पिस्टल चमका कर रौब दिखा रहा था . यहाँ उसे असली दारोगा वाला ने धर दबोचा .पुलिस गिरफ्त में आया नकली दारोगा यूपी अखिलेश यादव है जो यूपी पुलिस के वर्दी में था . इतना ही नहीं बल्कि उसके कंधे पर स्टार भी चमक रहे थे और हाथ में पिस्टल चमका रहा था . तभी असली दारोगा उसे गिरफ्तार कर लिया . पूरा मामला पूर्वी चंपारण के मननपुर गांव की है जहाँ अखिलेश यादव पुलिस की वर्दी पहन कर नकली पिस्टल और गोली लेकर लोगों पर रौब जमा रहे थे इसकी सूचना अरेराज डीएसपी रंजन कुमार को मिली जिसके बाद डीएसपी ने जल्द ही एक टीम का गठन किया और यूपी के नकिल पुलिस वाला अखिलेश यादव को नकली पिस्टल कारतूस और वर्दी के साथ गिरफ्तार किया है . कंधे पर थ्री स्टार वाला वर्दी पहन कर लोगो को धमकाने और ठगी करने वाले नकली इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद जानकारी देते हुए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि यह व्यक्ति यूपी का है जो यहाँ आकर नकली पुलिस वाला बनकर लोगो को रौब दिखाकर ठगी करता था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
March 16, 2023
विधानसभा में पक्ष और बिपक्ष आमने सामने
-
August 4, 2023
हमसे बड़ा साधु कोई नहीं-तेज प्रताप यादव
-
January 3, 2023
RLJP द्वारा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का पुतला दहन