
बक्सर : महाशिवरात्रि के अवसर पर नाथ बाबा आदिनाथ मन्दिर, गौरीशंकर मन्दिर, ब्रह्मपुर धाम और रामेश्वर मन्दिर में लगा लाखो श्रद्धालुओं का मेला . देवो के देव महादेव के अलग अलग मन्दिरों में लाखो श्रद्धालुओं द्वारा अहले सुबह से अबतक जलाभिषेक किया जा रहा है.लाखो श्रद्धालुओं महादेव की भक्ति मैं लीन दिखे .