अब मोतीहारी के अपराधी भी डिजिटल हो गए हैं । इस लिये मोतीहारी में अप्रधयियो ने पुलिस को चकमा देने के लिये रंगदारी मांगने का नाया तरीका ढूंढ कर सेल्युलर कम्पनी के मॉडम के वाईफाई से कॉल करके रंगदारी मांग एक कपडा व्यवसाई से कर रहे थे । लेकिन पुलिस ने भी अपराधियो को चकमा देकर धर दबोचा है ।मामला जिले के चकिया थाना क्षेत्र से से है जहाँ तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा,पांच जिंदा कारतूस और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार ये सभी अपराधी कुछ दिनों पूर्व चकिया के एक कपड़ा व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी।पकड़े गए अपराधी पुलिस को चकमा देने के लिए सेल्युलर कम्पनी के मॉडम के वाईफाई से कॉल करके रंगदारी मांगते थे। चकिया डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने 22 जून को विदेशी नंबर से फोन करके जिया ड्रेसेज के मालिक से रंगदारी मांगी थी।जिस संबंध में व्यवसायी ने थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराया।
जिस मामले में चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।एसआईटी की टीम ने वैज्ञानिक ढ़ंग से अनुसंधान कर तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि बदमाशों ने पुलिस को धोखा देने के लिए एयरटेल के मॉडम के वाईफाई से कनेक्ट करके कॉल करते थे और रंगदारी मांगते थे।गिरफ्तार बदमाशों में पिपरा थाना क्षेत्र के तजियापुर के छोटू सिंह, चिन्तामनपुर का रहने वाला विकेश सिंह और कुड़िया गांव का कन्हैया चौधरी शामिल है।