
बेगूसराय : किन्नरों द्वारा अपने मकान मालिक की पुलिस हिरासत में झाड़ू और डंडे से जमकर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला 05 जून को लोहिया नगर थाना के मिलन चौक पर किन्नर जब अपने किराए के मकान में पहुंचा तो उसका मकान मालिक उसके कमरे में किसी दूसरी युवती के साथ था, जिसके बाद किन्नर इसका विरोध किया तो मकान मालिक किन्नर के साथ मारपीट करने लगा , फिर क्या था किन्नरों ने मकान मालिक की पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस मकान मालिक को हिरासत में लेकर जाने लगा। इस दौरान भी किन्नरों ने पुलिस हिरासत में मकान मालिक की झाड़ू से बेहरमी से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सामने आया है। किन्नर का आरोप है कि मकान मालिक ने गलती की और फिर शिकायत करने पर उसी के साथ बदतमीजी करने लगा और उसके साथ मारपीट कर उसके गले का चेन भी छीन लिया। हालांकि इस मामले में किन्नर के द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज थाने में नहीं की गई और बाद में आपस में दोनों ने समझौता कर लिया इसके बाद मकान मालिक की बेटे को पुलिस ने छोड़ दिया।
