
लखीसराय: जहां शिक्षा विभाग में संविदा पर बहाल पूर्व एक कनीय पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के लिपिक कमाल अशरफ पर यौन शोषण करने और धर्मांतरण के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया .उन्होंने कमाल अशरफ पर सूर्यगढ़ा थाना में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने कमाल अशरफ पर तेरह वर्षों तक यौन शोषण करने, धर्मांतरण करने,नवाज पढ़ने ,गौ मांस खाने एवं एक अन्य शिक्षक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
कमाल अशरफ शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा में लिपिक के पद पर प्रतिनियुक्त है. फिलहाल कमाल अशरफ को स्थापना से पब्लिक उच्च विद्यालय विरमित कर दिया गया है. पीड़िता ने बताई की कमान अशरफ ने खूद को 2012 में सुमीत कुमार बताकर प्रेम जाल में फंसाया था.उस समय पीड़िता का उम्र 16 वर्ष था.उस समय पीड़िता के पिता ने सूर्यगढ़ा थाना में मामला दर्ज करवाया था.उस वक्त विभिन्न जगहों पर पीड़िता के साथ यौन शोषण करता था.जिससे पीड़िता को एक पुत्र भी हुआ.नमाज़ पढ़ने और गौमांस का विरोध करने पर कमाल अशरफ के द्वारा पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट किया जाता था. सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी अजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ शिवम कुमार को जांच का निर्देश दिया है.