स्थापना शाखा के लिपिक पर यौन शोषण का आरोप लगा

लखीसराय: जहां शिक्षा विभाग में संविदा पर बहाल पूर्व एक कनीय पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के लिपिक कमाल अशरफ पर यौन शोषण करने और धर्मांतरण के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया .उन्होंने कमाल अशरफ पर सूर्यगढ़ा थाना में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने कमाल अशरफ पर तेरह वर्षों तक यौन शोषण करने, धर्मांतरण करने,नवाज पढ़ने ,गौ मांस खाने एवं एक अन्य शिक्षक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

कमाल अशरफ शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा में लिपिक के पद पर प्रतिनियुक्त है. फिलहाल कमाल अशरफ को स्थापना से पब्लिक उच्च विद्यालय विरमित कर दिया गया है. पीड़िता ने बताई की कमान अशरफ ने खूद को 2012 में सुमीत कुमार बताकर प्रेम जाल में फंसाया था.उस समय पीड़िता का उम्र 16 वर्ष था.उस समय पीड़िता के पिता ने सूर्यगढ़ा थाना में मामला दर्ज करवाया था.उस वक्त विभिन्न जगहों पर पीड़िता के साथ यौन शोषण करता था.जिससे पीड़िता को एक पुत्र भी हुआ.नमाज़ पढ़ने और गौमांस का विरोध करने पर कमाल अशरफ के द्वारा पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट किया जाता था. सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी अजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ शिवम कुमार को जांच का निर्देश दिया है.

Next Post

जदयू MLA के भांजा हत्याकांड में भाभी और भतीजे गिरफ्तार

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email खगड़िया : 9 अप्रैल को जदयू MLA पन्नालाल सिंह पटेल के भांजा कौशल सिंह की हुई हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.हत्याकांड की जांच के लिए गठित SIT ने आरोपी सह मृतक की भाभी समेत तीन आरोपियों को लखीसराय से गिरफ्तार […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update