मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना से वृद्ध जनों को मिलेगा बड़ा लाभ सरकार में ने इसमें की है बड़ी पहल

Elderly people will get big benefit from Chief Minister’s Old Age Shelter Scheme

बिहार में वृद्धों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना की शुरुआत शीघ्र होगी सभी जिला मुख्यालयों में 50-50 बेड के दो आश्रय स्थल बनाने की शुरुआत सरकार के द्वारा की जाएगी नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी की देखरेख में यह पूरा संचालन होगा आश्रय स्थलों को जिला स्तर पर खोला जाएगा, इसके बाद दूसरे चरण में प्रत्येक अनुमंडल स्तर पर एक यूनिट का भी संचालन करने का योजना सरकार ने बनाया है अनुमंडल स्तर पर 139 यूनिट खोली जाएगी 50 बेड प्रति यूनिट के हिसाब से 6950 वृद्धजनों के लिए ऐसे आश्रय स्थल चलाने की योजना है.इस आश्रय स्थल के संचालन में सरकार ने वार्षिक बजट 1करोड़ 6 लाख रखा है पटना में समाज कल्याण विभाग के स्तर पर वृद्ध जनों के लिए ऐसे होम का संचालन पहले से किया जा रहा है, सरकार की कई योजना चल रही है ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा इस तरह के प्रयास से वृद्धजनों को एक बड़ा लाभ मिलेगा l

Next Post

अब अगर आप ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हैं तो भारी-भरकम जुर्माना के लिए रहिए तैयार

Fri Jul 21 , 2023
Now if you break the traffic rules then be prepared for heavy fines.

आपकी पसंदीदा ख़बरें