ईद उल अजहा आज , मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की गई नमाज

eid ul azha today

बकरीद के मौके पर बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद बुखारी मस्जिद, समेत विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा की गई । नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की ढेर सारी बधाई दी । इस मौके पर मखदूम साहब के गद्दी नशीन पीर साहब ने कहा कि हम आज के इस पाक मौके पर पूरे मुल्क के सलामती अल्लाह से कर रहे हैं । सब लोग अमन से रहे एक दूसरे के अंदर कुर्बानी का जज्बा हो । कुर्बानी यह सिखाती है कि हर चीज की कुर्बानी हो जान माल की कुर्बानी हो मुल्क की सलामती के लिए कुर्बानी हो। जात धर्म बिरादरी से हटकर लोगों को मुल्क की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए । जब हमारा देश तरक्की करेगा तभी हर लोगों का तरक्की होगा। आज के दिन सूफियों ने यही संदेश दिया था कि जो बेगुनाह का कत्ल करता है वह पूरी दुनिया के इंसानियत का कत्ल करता है । जो भी गलत काम करता है अल्लाह उसी से सबसे ज्यादा नफरत करते है । किसी के मजहब को भला बुरा नहीं कहना चाहिए। इस मौके पर सभी मस्जिदों और ईदगाह में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

Next Post

पेड़ से लटका मिला महिला की शव, ग्रामीणों ने जताया हत्या की आशंका

Mon Jun 17 , 2024
Woman's body found hanging from a tree

आपकी पसंदीदा ख़बरें