सोन नदी का जलस्तर बढने से चारों ओर पानी ही पानी

Due to the increase in the water level of the Son river, there is only water all around.

रोहतास जिला जहां इंद्रपुरी ओपी थाना क्षेत्र में सोन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद कटार स्थित बालू घाट के निकट 30 से अधिक बालू वाला ट्रक नदी में फस गया हैं। बता दें कि कल रात से मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने लगा हैं। बता दे कि इस इलाके से बालू की निकासी की जा रही थी। उस इलाके में अचानक पानी भर गया। जिस कारण सोन नदी के बीच में कई ट्रक फंस गए है। यह सभी ट्रक बालू निकालने के लिए सोन नदी के बीच में गए हुए थे, लेकिन अचानक हुए मूसलाधार बारिश के बाद सोन नदी में आए उफान में सभी ट्रक फंस गए हैं।

एक कार पूरी तरह पानी में समा गया है। जिसे जेसीबी मशीन लगाकर निकालने की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि दो पोकलेन मशीन के अलावे दो ट्रक भी बालू में समा गए हैं। वही 30 से अधिक ट्रक फंसे हुए हैं। जिसका निकलना मुश्किल लग रहा है। अगर पानी और बढ़ी तो सभी ट्रक जल समाधि ले लेगी। स्थानीय स्तर पर बालू घाट के लोगों द्वारा फंसे हुए वाहनों के निकालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वाहनों के निकालने के चक्कर में जेसीबी तथा पोकलेन मशीने भी फंस गई है। बता दें कि कल रात से हुए मूसलाधार बारिश के बाद यही स्थिति हुई है।

Next Post

BREAKING नवादा में ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत

Fri Jun 30 , 2023
3 people died due to falling in Nawada

आपकी पसंदीदा ख़बरें