मुंगेर : भीषण गर्मी के कारण छात्रा परीक्षा देने के दौरान हुई बेहोश

Due to extreme heat, the student fainted while giving the exam

मुंगेर :बिहार मई गर्मी कम होने का नाम नही ले रहा है ऐसे में मुगेर में भीषण गर्मी के कारण स्कूली छात्रा मासिक परीक्षा देने के दौरान स्कूल में हो गई बेहोश । परिजनों ने छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां छात्रा को अस्पताल भर्ती कराने गई एक दूसरी छात्रा भी हुई गर्मी के कारण बेहोश। दोनो का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज। । बढ़ती गर्मी के कारण बच्चे स्कूल में हो रहे बेहोश । ताजा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत माधोपुर गर्ल हाई स्कूल का है । जहां आज विधालय गई तो क्लास को छात्रा बुसरा इरफान क्लास में मासिक परीक्षा के दौरान एका एक बेहोश हो गई ।
जिसके बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा उसे फर्स्ट एड दिया गया । और उसके परिजनों को सूचना दी गई।  वहीं विधालय पहुंचे उसके परिजनों के द्वारा उसे उसके साथी छात्राओं के सहयोग से इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया । पर जैसे ही वे सभी अस्पताल पहुंचे वैसे ही साथ में गई एक दूसरी छात्रा कशिश भी बेहोश हो गई।
जिसके बाद दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं परिजनों ने बताया की विधालय प्रबंधन की लापरवाही है की वे बेहोश छात्रा के पास कोई शिक्षक मौजूद नहीं था । जब वे पहुंचे तो उसके दोस्तों की मदद से उसे उठा अस्पताल लाए । वहीं एक अन्य छात्रा ने बताया की  एका एक वो बेहोश हों गई जिसकी सूचना मेम को दी मेम आ के देख ली और चली गई और फिर बेहोश छात्रा के परिजनों को फोन कर दिया । जब परिजन आए तो बेहोश छात्रा को कहां से उठा अस्पताल में भरती कराया । जहां सभी का इलाज चान रहा है ।

Next Post

आरा : शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

Mon Jun 24 , 2024
Attack on police team that went to raid on liquor

आपकी पसंदीदा ख़बरें