नालंदा : डीपीएस स्कूल की वाहन पलटी

एक बड़ी खबर नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके से आ रही है जहां ककड़िया गांव के समीप डीपीएस स्कूल की स्कूली वाहन पलट गई। जिससे स्कूली वैन पर सवार एक दर्जन स्कूली छात्र जख्मी हो गए हैं। घटना के संबंध में डोंईया पंचायत के मुखिया रवि मुखिया ने बताया कि डीपीएस स्कूल की वाहन बच्चों को लेकर स्कूल के तरफ आ रही थी। इसी तरह ककड़िया गांव के समीप मोटरसाइकिल ने स्कूली वैन को चकमा दे दिया।

जिससे स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हालांकि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोट आई है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं स्कूली वैन पर सवार सभी बच्चे को मामूली चोटें आई है। वही इस संबंध में स्कूल के प्रबंधन कमेटी के द्वारा सभी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गड्ढे में पलटी स्कूली वैन को बाहर निकाल रही है।

Next Post

दिल्ली : उपमुख्यमंत्री बनते ही तेजस्वी यादव एक्टिव

Sat Aug 13 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक्टिव हो गए हैं। अब देश के तमाम छोटी-बड़ी पार्टियों के नेता से इन दिनों मुलाकात कर रहे है। आज दिल्ली में तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी एवं सीपीआई के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें