
बगहा में मध्यान भोजन करने के बाद करीब 2 दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं । बीमार बच्चों को आनन-फानन में बगहा स्थित अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां इलाज चल रहा है। पूरा मामला राजकीय मध्य विद्यालय अरवल का बताया गया है।जन चेतना जागृति विकास मंच नामक एनजीओ की ओर से स्कूल में खाना उपलब्ध कराया गया था बताया जाता है कि खाना खाने के बाद से ही बच्चों में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद तबीयत बिगड़ने लगी। बगहा अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया गया है।
