
जीतनराम मांझी की चुनौती पर पर JDU ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि मांझी जी के खिलाफ JDU के पास भी बहुत सारे कारतूस हैं,दो टूक में चेताया छेड़िए मत नहीं तो छोड़ेंगे नही।DMCH शराब कांड पर BJP हमलावर हुई तो JDU ने किया पलटवार JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग शराब नीति पर सवाल उठाते हैं अगर हिम्मत है तो एलान करें कि बिहार में शराबबंदी खत्म होनी चाहिए..हालांकि JDU मानती है कि DMCH की घटना बेहद शर्मनाक है और जो डॉक्टरों ने किया है वो महापाप है और उनपे कड़ी करबाई की जाएगी .