07.01.2025 को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी नवादा, रवि प्रकाश की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) आपूर्ति और धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सीएमआर आपूर्ति प्रक्रिया में तेजी लाने और धान अधिप्राप्ति को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक धान की खरीद सुनिश्चित करने पर बल दिया। समीक्षा के मुख्य बिंदु:
- पंजीकृत किसान: 17,862
- धान अधिप्राप्ति लक्ष्य: 1,20,859 मीट्रिक टन
- अब तक की खरीद: 29,012.094 मीट्रिक टन (24%)
- अधिप्राप्ति में शामिल किसान: 3,868 (औसत प्रति किसान 7.50 मीट्रिक टन)
- भुगतान प्राप्त किसान: 3,190 (82.47%)
- समतुल्य सीएमआर: 19,728.22 मीट्रिक टन
- एएफसी को आपूर्ति सीएमआर: 203.0 मीट्रिक टन (1%)
- शेष सीएमआर: 19,525.22 मीट्रिक टन
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनके हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पारदर्शी एवं समयबद्ध भुगतान प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने और कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करने पर जोर दिया।साथ ही, उन्होंने सभी राइस मिलरों से सीएमआर आपूर्ति प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की।इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक (राज्य खाद्य निगम), सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिले के राइस मिलर, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।