जिलाधिकारी द्वारा जीविका दीदी रसोई घर का उद्घाटन

District Magistrate inaugurates Jeevika Didi Rasoi

नवादा :-राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका +2 विद्यालय नवादा में तरंग जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित जीविका दीदी की रसोई एवं साफ़-सफाई सेवाएँ आज से शुरू I नवादा के जिला पदाधिकारी आषुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्ब्रीष राहुल ने किया उद्घाटन Iजिलाधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा ने आज भीम राव अम्बेदकर बालिका आवासीय विद्यालय (प्रथम से 10+2) नवादा में संयुक्त रूप से फीता काटकर जीविका दीदी रसोई घर का उद्घाटन किये।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को गुणवत्ता एवं पौष्टिक के साथ प्रतिदिन खाना और नास्ता मिलेगा।उन्होंने छात्राओं को बेहतर बनने के लिए मार्गदर्शन दिये। हुनरमंद बनने के लिए कई प्रकार का संदेश छात्राओं को दिये ।

पुलिस अधीक्षक श्री अम्ब्रीष राहुल ने कहा कि यहाँ पढाई के लिए अच्छी व्यवस्था है तथा दीदी के रसोई खुलने से पौष्टिक भोजन मिलेगा, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।       जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने कहा कि आज जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ हो गया है। अब इस विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओंको खान-पान एवं विद्यालय परिसर की साफ-साफ सेवा जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित मेन्यु के अनुसार विद्यार्थियों को नास्ता एवं खाना प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा।

Next Post

फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों बलात्कार कर एक की हत्या करनेवाला गिरफ्तार

Sat Jan 13 , 2024
Man arrested for raping two girls, killing one in Phulwari Sharif

आपकी पसंदीदा ख़बरें