जिलाधिकारी ने एसएच-103 सड़क निर्माण हेतु ग्रामीणों के साथ की बैठक

जिला पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश के द्वारा अकबरपुर प्रखंड के पैजुना गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर एसएच-103, मंझवे गोविंदपुर पथ परियोजना अन्तर्गत भूअर्जित मौजों की समीक्षा की गयी। इस योजना में लगभग 04 किलोमीटर सड़क का निर्माण बाकी है। प्रभावित रैयतों द्वारा उचित मुआवजा देने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि नियमानुसार उचित मुआवजा निर्धारण कर भुगतान किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अकबरपुर को निर्देश दिया गया कि कैम्प लगाकर भूअर्जित भूखंडों से संबंधित प्लौटों का कागजात का अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी श्री धीरज कुमार, अंचलाधिकारी अकबरपुर, डीजीएम मैनेजर टेक, बीएसआर डीसीएल, प्रधान लिपिक भूअर्जन के साथ-साथ ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Post

अब सीमांचल से भी भर सकेंगे उड़ान, पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल निर्माण को एएआई ने दी मंजूरी

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email विकसित बिहार के विजन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा हर जिले में पहुंच रही है। प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री ने पूर्णिया का दौरा किया था। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने ना केवल 581 करोड़ रुपये की विभिन्न […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update