नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वीवी पैट एवं ईवीएम 05 प्रचार रथ को समाहरणालय परिसर से रवाना किये। इस प्रचार रथ के माध्यम से वीवी पैट के माध्यम से वोट देने की प्रक्रिया को स्वयं अवलोकन करेंगे। इसका फूल फार्म वोटर वेरी फाइएवल पेपर ऑडिट ट्रेल है। इसमें अभ्यर्थी की क्रम संख्या, नाम और चुनाव चिंह लगभग 07 सेकेंड तक मतदाता देख सकते हैं, जिसके पक्ष में उन्होंने मत दिया है। यह सुविधा मतदाताओं के द्वारा चुने गए अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान को सत्यापित और सुनिश्चित करती है। ईवीएम से मतदान करने के उपरांत वीवी पैट के माध्यम से मतदाता अपने मत का सत्यापन स्वयं कर सकते हैं।
इस प्रचार रथ पर ईवीएम और वीवी पैट के माध्यम से स्थानीय मतदाता वोट देने की प्रक्रिया और पड़े हुए मत का सत्यापन स्वयं देखेंगे। यह सभी प्रखंड और पंचायतों में जायेगा और स्थानीय मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया और मतदान करने के लिए जागरूक करेगा। इसके उद्देश्य के बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाता सम्मिलित हों। यह मोबाईल डिमोस्ट्रेशन है, जिसमें ईवीएम और वीवी पैट भी रहेगा। वोट देने की प्रक्रिया के बारे में इसके माध्यम से मतदाताओं को भलीभांती अवगत कराया जायेगा।
इसके लिए दोनों अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर और रजौली में भी ईवीएम और वीवी पैट मतदाताओं के अवलोकन के लिए रखा गया है, जहां प्रतिदिन काफी संख्या में मतदाता जाकर मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं
इस अवसर पर श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।