होली मिलन समारोह में अश्लीलता का प्रदर्शन

छपरा : होली मिलन समारोह के नाम पर अब अश्लीलता परोसा जाने लगा है. ऐसा ही एक वाइरल वीडियो सारण जिले से सामने आया है, जहां होली मिलन समारोह के दौरान गीत-संगीत के माध्यम से जमकर अश्लीलता पड़ोसी गई है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और कार्यालय की किरकिरी भी हो रही है. एक तरफ जिला प्रशासन जहां अश्लीलता और द्विअर्थी गीतों पर पाबंदी लगा रहा है तो दूसरी तरफ इसका घोर उल्लंघन सरकारी कार्यालय से ही देखने को मिल रहा है. गड़खा प्रखंड कार्यालय से वायरल वीडियो जिसका प्रमाण है. बुधवार को गड़खा थाना में थानाध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सौहार्दपूर्ण और अश्लील मुक्त होली मनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी में विमर्श हुआ. परंतु बैठक के कुछ ही देर बाद गड़खा ब्लॉक में होली मिलन समारोह आयोजित की गई. बीडीओ और अंचल ऑफिस के बाहर नर्तकियों द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम चलाया गया. वहीं कुछ देर बाद नर्तकियों को प्रखंड पर मुख्य कार्यालय में बुलाकर नृत्य कराया गया. उस दौरान प्रखंड प्रमुख पति हरेंद्र महतो नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत करते नजर आये. वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है .आवाज़ न्यूज़ इस विडियो की पुष्टि नही करता है .

Next Post

बिहार की वृंदावन की होली की धूम

Fri Mar 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email समस्तीपुर : बिहार का वृंदावन कहलाने वाला भिरहा गांव की होली इस वर्ष भी आपसी भाई चारा प्रेम के साथ मनाया जा रहा है, गांव के हर गलियों में होली के गीतों के साथ गुलाल के इंद्रधनुष की छठा देखने को मिल रहा है. […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update