क्या बिहार में खेला हो गया ?

Did you play in Bihar?

क्या बिहार में खेला हो गया ,इस पर सभी दलों में बैठक का दौर चालू है .jdu के आने वाले प्रोग्राम रद्द कर दिया है .मुख्यमंत्री नितीश कुमार के अपने सभी विधायक को पटना आने को कहा है .मिलर स्कूल ग्राउंड में होने महाराणा प्रताप रैली की स्थगित कर दिया गया है .विधायक कुछ भी बोलने से बच रहे है .बिहार में एक बार से सियासी हलचल तेज हो गई है. नीतीश कुमार को लेकर लगातार कयास लगाये जा रहे हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए का हाथ थाम सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक है.

बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलते दिख रहे हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट से सियासत गर्म हो गई है. खबर है कि नीतीश रोहिणी के ट्वीट के बाद कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं. लेकिन इस बीच एक और घटनाक्रम हुआ. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट हटा ली है बिहार की राजनीति में अगले 24 घंटे काफी अहम हैं. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं और भाजपा के साथ सरकार बना सकते हैं. सूत्रों ने शपथ ग्रहम की तारीख भी बता दी है. 28 जनवरी को नीतीश कुमार की नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है.

Next Post

विजय कुमार चौधरी द्वारा महादलित टोले में झंडोतोलन

Fri Jan 26 , 2024
Vijay Kumar Chaudhary hoisting the flag in Mahadalit Tole

आपकी पसंदीदा ख़बरें