बेगूसराय में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पटना में दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर कहा कि पुलिस के मेहनत और समय लगाने के बाद इस तरह के गतिविधियों पर गिरफ्तारी होती है। बिस्तार से पूछताछ गिरफ्तार दोनों आरोपियों से की गई है, उनसे मिले लिंकेज के आधार पर राज्य की ओर केंद्र सरकार की एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही है वहीं प्रधानमंत्री दौरे पर आतंकवादी हमले के सवाल पर कहा कि अभी सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है, सभी जांच कर स्टेबलिस नहीं कर लेते हैं.
तबतक इस से जोड़ना जल्दबाजी होगा, जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। दरअसल बीएमपी आठ बेगूसराय के सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें जिले भर के सभी थाना अध्यक्ष, डीएसपी, एसपी योगेंद्र कुमार के साथ बैठक की गई थी। डीजीपी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस अधिकारियों की समस्याएं सुनी गई है पुलिस को कितना मजबूत किया जा सके इस पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही एसआर केस में जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, ए एल टी एफ और बाजरा के द्वारा कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया गया है, और जहां जहां पुलिस को संसाधन में कमी है उसको लेकर मुख्यालय से हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया है।