बाबा भोले के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी इस बार दुगने श्रद्धालुओं के आने की संभावना

Devotees thronged to see Baba Bhole

इस बार श्रावणी मेले को लेकर सुरक्षा सख्त की गई है सावन महीने का प्रारंभ 4 जुलाई से हो रहा है मलमास होने के कारण इस वर्ष सावन का महीना 2 महीने 59 दिन का होगा सावन महीना 31 अगस्त को खत्म होगा इस दौरान 8 सोमवारी भी होंगे ऐसे में राज्य पुलिस मुख्यालय और तमाम एजेंसी सावन मेले में कांवरियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी कर ली अगर हम बात करें श्रावणी मिले की तो सोमवार से होने वाले सावन मेले के लिए भीड़ की विशेष व्यवस्था की गई है आज से इसकी शुरुआत हो गई है और 3:30 बजे से सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर इसका उद्घाटन किया जाएगा उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य सरकार के चार मंत्री शिरकत करेंगे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भू राजस्व मंत्री आलोक मेहता ,कृषि मंत्री कुमार स्रवजीत, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय और कृषि विभाग के मंत्री ललित यादव इसमें शामिल होंगे 20 लाख श्रद्धालुओं के जला अभिषेक करने की उम्मीद जताई जा रही है ,पिछले साल की तुलना में दोगुना से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही हैl देर शाम से पूरी तैयारी शुरू कर ली है यह माना जा रहा है की कोरोना काल के बाद इस बार श्रद्धालुओं की दोगुनी भीड़ होगी इसके लिए जिला पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं ,और 2 महीने तक पुलिसकर्मी पूरी तैयारी के साथ श्रद्धालुओं के लिए डटे रहेंगे l

Next Post

स्वाद को बिगाड़ दिया सब्जियों की कीमत में 1 साल में दुगनी हुई कीमत

Tue Jul 4 , 2023
Spoiled the taste, the price of vegetables doubled in 1 year

आपकी पसंदीदा ख़बरें