नवादा नगर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था सृजन आर्टस सह शकुंतला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज के द्वारा नवरात्रा के शुभ अवसर पर नव भक्ति नवरंग कार्यक्रम के अंतर्गत आज मां ब्रह्मचारिणी का पूजन किया गया. ब्रह्मचारिणी का रूप बाल कलाकार गुनगुन ने धारण किया.
शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना किया गया. संस्था के निदेशक विजय शंकर पाठक ने बताया की धर्म शास्त्रों के अनुसार मां ब्रह्मचारिणी को ज्ञान, तपस्या और वैराज्ञ्य की देवी माना जाता है. मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा करने से संयम, तप, त्याग, ज्ञान इत्यादि की वृद्धि होती है. साथ ही मां दुर्गा की कृपा से जीवन की कठिन परिस्थतियां भी आसान हो जाती हैं.उन्होंने बताया कि आज संस्था के कलाकारो ने मां ब्रह्मचारिणी को स्मरण करते हुए सभी कलाकार बहुत ही मनमोहक भजन गाकर झूमने पर मजबूर कर दिया।