केंद्रीय मंत्रिंमडल में फेरबदल की संभावना प्रबल हो गई है सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री परिषद की अहम बैठक बुलाई है। मोदी कैबिनेट में विस्तार की चर्चा है, लेकिन, बैठक शुरू होने से पहले ही कुछ नामों को अटकलें लगनी शुरू हो गई है, जिन्हें मोदी कैबिनेट में मौका मिल सकता है। भाजपा के नेता यह लगातार कह रहे थे मंत्रिपरिषद में बदलाव का फैसला करेंगे तो सहयोगियों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
मोदी कैबिनेट में बिहार कोटे से चिराग पासवान को मंत्री बनाया जा सकता है। एनडीए के लिए लोकसभा चुनाव में चिराग पर भाजपा की पहले से नजर है, ऐसे में उनके लिए अभी से ही बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है, यह माना जा रहा है यह माना जा रहा है चिराग का मंत्री बनाए जा सकते हैं । एनडीए के साथी बने जीतन राम मांझी और वीआईपी के मुकेश साहनी को भी भाजपा कुछ बड़ी सौगात दे सकती है l