मोदी मंत्रिमंडल के बैठक में आज लिए जा सकता हैं फैसला चिराग ,मांझी और मुकेश सहनी को मिल सकता है मौका

Decision can be taken in Modi cabinet meeting today Chirag Manjhi and Mukesh Sahni may get a chance

केंद्रीय मंत्रिंमडल में फेरबदल की संभावना प्रबल हो गई है सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री परिषद की अहम बैठक बुलाई है। मोदी कैबिनेट में विस्तार की चर्चा है, लेकिन, बैठक शुरू होने से पहले ही कुछ नामों को अटकलें लगनी शुरू हो गई है, जिन्हें मोदी कैबिनेट में मौका मिल सकता है। भाजपा के नेता यह लगातार कह रहे थे मंत्रिपरिषद में बदलाव का फैसला करेंगे तो सहयोगियों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

मोदी कैबिनेट में बिहार कोटे से चिराग पासवान को मंत्री बनाया जा सकता है। एनडीए के लिए लोकसभा चुनाव में चिराग पर भाजपा की पहले से नजर है, ऐसे में उनके लिए अभी से ही बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है, यह माना जा रहा है यह माना जा रहा है चिराग का मंत्री बनाए जा सकते हैं । एनडीए के साथी बने जीतन राम मांझी और वीआईपी के मुकेश साहनी को भी भाजपा कुछ बड़ी सौगात दे सकती है l

Next Post

नालंदा : लंगोट मेला की धूम

Mon Jul 3 , 2023
The boom of the nappy fair

आपकी पसंदीदा ख़बरें