BREAKING NEWS मुंगेर : पीठासीन पदाधिकारी की मौत

death of presiding officer

मुंगेर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ मतदान कराने आए पीठासीन पदाधिकारी की अचानक मौत हों गई.मुंगेर लोकसभा के मुंगेर सदर प्रखंड के बूथ No 210 मध्य विधालय शंकर पुर में मतदान कराने गए थे , तभी ओमकार कुमार चौधरी जो पीठासीन पदाधिकारी के पद पर मतदान कराने आए थे अचानक तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. ये टेटिया बम्वर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खडुई मे हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे इनकी पत्नी रानी देवी भुना पंचायत में सरपंच है. मृतक के पत्नी ने बताया कि लंबे समय से बीमार चल रहे थे डॉक्टर के द्वारा उन्हें बेड रेस्ट दिया गया था, इसके बावजूद भी उन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया गया जब इसका आवेदन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को दिया गया फिर भी आवेदन पर कार्रवाई नहीं करते हुए उनका ड्यूटी पर भेज दिया गया जहां ड्यूटी के दौरान ही उनकीमतदान केंद्र पर मौत हो गई.

Next Post

लोकतंत्र के पर्व में कैंसर नहीं बन पाया बाधक

Mon May 13 , 2024
Cancer could not become a hindrance in the festival of democracy

आपकी पसंदीदा ख़बरें