
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में जहां रजौली के करबला नगर मोहल्ले में स्तिथ एक कुएं में झूलता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास व पुलिस टीम की सहयोग से शव को कुआ से बाहर निकाला कर शव की पहचान में जुट है.वही मृतक युवक का पहचान पार रजौली के करबला नगर निवासी अफजल अंसारी का पुत्र आविद अंसारी के रूप में हुई है .वहीं हत्या है या आत्म हत्या इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है.और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।