दरभंगा पुलिस पर एक युवक मिथुन मांझी ने बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अपने घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी है। दरभंगा के एसएसपी ने भी मामले की गंभीरता को देखते पुरे मामले के जांच सदर SDPO अमित कुमार से करने की बात कही है। फिलहाल पीड़ित युवक खुद अपना इलाज़ दरभंगा के DMCH अस्पताल में करा रहा है। पुलिस पिटाई के कारण युवक को सर पीट और आँख में जयादा चोट लगी है। फिलहाल उसे आँख में बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है।
युवक मिथुन मांझी की बात माने तो मिथुन अपने गांव के एक साथी पंकज के साथ गांव जा रहा था। तभी मब्बी थाना के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दिया। वह अपनी बाइक को रोक लिया। मब्बी थाना की पुलिस सड़क को क्लियर करवा रही थी। पुलिस ने उसे दूसरी तरफ से जाने को कहा। लेकिन उलटी दिशा से जाने के कारण वह बाइक आगे बढ़ा कुछ दूरी पर रुक सड़क के दोनों तरफ आने जाने वाले गाड़ी को देखने लगा। बाइक रुकी देख चंद सेकेण्ड के अंदर वह उपस्थित पुलिस कर्मी गाली देते और उसके साथी पंकज के साथ मारपीट करते थाने ले गयी। जहां उनके साथ बेहरहमी के साथ मारपीट की गई। बाद में चौकीदार और ग्रामीणों की पहचान पर मिथुन को छोड़ दिया गया। इसके बाद जख्मी मिथुन अपना इलाज़ करने DMCH अस्पताल पंहुचा।