बगहा : 14 करोड़ की लागत से बना बांध पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त

बगहा गण्डक नदी के कटाव और बाढ़ से बचने के लिए धनहा रतवल गाइड बांध को बचाने के लिए 14: 50 करोड़ की लागत से बना 120 मीटर बांध पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त होने लगा है . इस बांध का निर्माण इसी साल मई महीने में शुरू हुआ और जून में तैयार हो गया था . बांध बनने के साथ ही पहले बरसात में क्षति ग्रस्त होने लगा है .

यह बांध धनहा रतवल गाइड का है.गाइड बांध पर नदी के दबाव को देखते हुए फाइटिंग का कार्य शुरु कर दिया गया है ..ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच की मांग की है .गाइड बांध पर नदी के दबाव को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों को सताने लगा कटाव का खतरा .इस कार्य के बारे में कोई भी जानकारी जलसंसाधन विभाग के एसडीओ खलील अहमद ने देने से इनकार कर दिया .

बगहा से सुजीत की रिपोर्ट .

Next Post

नवादा में योजना सिर्फ कागजों पर, जमीन पर तोड़ रही है दम

Thu Aug 4 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email देश और प्रदेश में पेय जल को लेकर बहुत सारे अभियान चलाए जा रहे है बाबजूद देश में ऐसे कुछ ऐसे गांव है जो इससे काफी दूर है , आप ये तस्वीर को देखिए ये सर पर पानी लाने के लिए जा रही महिलाएं […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें