राज्य में साइबर अपराध कमने का नाम नहीं ले रहा है ओटीपी मांगकर शिक्षक के खाते से 1 लाख 79 हजार रुपए साइबर अपराधियों ने उड़ा दिए पूरा मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र का है जहा एक शिक्षक से साइबर ठगी का मामला सामने आया है जानकारी मिली है कि केवाईसी अपडेट करने के बहाने पीड़ित को फोन किया और बाद में ओटीपी मांग कर शिक्षक के खाते से ₹1,79000 रुपए निकाल लिए शिक्षक बीरेंद्र मेहता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है गौरतलब है कि इन दिनों साइबरक्राइम का अपराध लगातार बढ़ता चला जा रहा है लेकिन अगर पुलिस की बात करें तो पुलिस भी जागरूकता अभियान लगातार चला रही है, और आर्थिक अपराध इकाई इस पर लगातार नजर भी रखे हुए हैं l
ओटीपी के बहाने शिक्षक के खाते से ₹1,79000 रुपए साइबर ठगो ने उड़ाए
Cyber thugs stole Rs 1,79,000 from teacher’s account on the pretext of OTP