बेगूसराय : CTET पास रिक्शावाला

बेगूसराय में सीटीईटी पास रिक्शावाला का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। भाजपा के राज्यसभा सांसद वरुण गांधी ने भी रिक्शा वाले का विडियो ट्विट कर सरकार पर तंज कसा है। दरअसल बेगूसराय जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर भगवानपुर थाना क्षेत्र के चंदौर गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर की दो बार सीटीईटी पास करने के बावजूद शिक्षक नहीं बन पाया है और जिस वजह से परिवार के भरण-पोषण के लिए व ई रिक्शा चलाने लगा है, इतना ही नहीं मोहम्मद जहांगीर अपने ई रिक्शा में सीटीईटी पास रिक्शावाला का बोर्ड भी लगा लिया है ताकि कोई भी यात्री जहांगीर को पढ़ा लिखा समझ कर उसके साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सके।

जिस जहांगीर को शिक्षक बनकर बच्चों के भविष्य को बढ़ाना चाहिए आज व ई रिक्शा से यात्रियों को गंतव्य की ओर बढ़ा रहा है‌। मोहम्मद जहांगीर दो माह पहले मुख्यमंत्री परिवहन योजना से ऋण लेकर ई रिक्शा खरीदा और 2 माह से लगातार वह ई रिक्शा भगवानपुर प्रखंड से लेकर तेघड़ा बाजार के बीच चलाने का काम कर रहा है । जहांगीर ने कहा कि 2019 और 2021 में वह सीटीईटी पास किया लेकिन उसे शिक्षक की नौकरी नहीं लगी कई बार प्रयास किया लेकिन नौकरी नहीं मिली। बिहार में अगस्त में सातवें चरण का बहाली प्रस्तावित है तो ऐसे में जहांगीर को उम्मीद है कि इस बार उसे शिक्षक की नौकरी जरूर लगेगी।

Next Post

गया : ट्रेन के इंजन के नीचे बैठकर कई किलोमीटर का सफर

Wed Jun 8 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट गया में अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला है. यहां एक युवक कई किलोमीटर ट्रेन के इंजन के संकीर्ण जगह पर बैठकर गया स्टेशन पहुंच गया, जहां लोगों ने ट्रेन चालक की मदद से युवक को बाहर निकाला. बाहर निकालने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें