राजकीय राजगीर मलमास मेला में आज (29 जुलाई, परुषोत्तमी एकादशी) पहले शाही स्नान के अवसर पर रात्रि से ही श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आगमन जारी है। प्रातः 7 बजे तक लगभग 2 लाख श्रद्धालु गण विभिन्न कुण्ड में स्नान कर चुके हैं। ब्रह्मकुण्ड परिसर में प्रवेश के लिए प्रतीक्षारत श्रद्धालु गण बारी बारी से कतरवद्ध होकर कुंड में शाही स्नान किया।
राजकीय राजगीर मलमास मेला में आज 29 जुलाई को, परुषोत्तमी एकादशी के पहले शाही स्नान के अवसर पर विभिन्न अखाड़ा के साधु-संतों का आगमन हो रहा है। प्रत्येक अखाड़ा के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।ताकि शाही स्नान के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।पहले शाही स्नान के अवसर पर राजगीर कुंड में 5 लाख श्रद्धालु की शाही स्नान में शामिल होने की संभावना है।