पप्पू यादव ने मंत्री दिलीप जायसवाल के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अब बिहार में एसआईटी का गठन हो रहा है। अपराधियों को गोली मार दी जाएगी । पप्पू यादव ने कहा कि निश्चित रूप से कानून के तहत अपराधियों का खात्मा होना चाहिए । जो ऐसे अपराधी हैं उन्हें या तो फांसी की सजा मिले या उनका खत्मा हो। वही पप्पू यादव ने गोपाल यादुका हत्याकांड के बारे में कहा कि इसमें सिर्फ इतने लोग ही नहीं शामिल है।
वहां के पूर्व मुखिया, वर्तमान मुखिया मंत्री का करीबी,, जमीन माफिया, विधायक के रिश्तेदार सब लोग शामिल हैं ।सब की जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि हत्या के लिए जमीन ब्रोकरों के द्वारा अपराधियों के खाता में पैसा भेजा गया है। पप्पू यादव ने कहा कि इसकी जांच पटना एसआईटी या सीबीआई से होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए बीमा भारती को रुपौली उपचुनाव में राजद से टिकट मिलने पर राजद पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप जिस चरित्र की बात कर रहे हैं कहां गया वह चरित्र। आपने ऐसे आदमी को टिकट दिया है जो पूर्णिया में आतंक पैदा करना चाहता है। वही अररिया में पुल गिरने के बाबत पप्पू यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण यह पूल गिरा है।