
नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के वर्तमान मुखिया पप्पु मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी . बेखौफ अपराधियों ने मुखिया पप्पू मांझी के सर में गोली मारी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई . घटना की सूचना पर पहुंचे पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने मुखिया को गोली मारने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले जांच की जा रही है वहां इस वारदात के बाद इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है ,मृतक पप्पु मांझी बुधौली पंचायत के मुखिया बताए जाते है पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा भी कर रही है .