
तेजस्वी यादव ने तहव्वुर राणा पर कहा कि जो भी लोग ऐसी घटना में शामिल थे उनपर तुरंत कार्रवाई हो रही है.ये तो अच्छी बात है. वही प्रशांत किशोर की रैली परउन्होंनेकहा की सब पॉलिटिकल पार्टी अपना काम करती है.उसपर टीपा टिप्पणी क्या करना .तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था पर कहा कि बिहार में क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है.अपराधी बेलगाम है.ऐसा कोई दिन नहीं जब 200 राउंड फायरिंग ना हो.कभी सुना था 2005 से पहले जब किसी मंत्री का पर्स और मोबाइल चोरी हो जाए.कांग्रेस के पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर कहा किबेरोजगारी हटाओ यात्रा, संविधान बचाओ यात्रा, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा ये तो हमलोग ने शुरू किया.देश का मुद्दा है.बिहार का मुद्दा है.तेजस्वी की लड़ाई बेरोज़गारी के खिलाफ है.खुशी होती है कि और भी दल इस मुद्दे को लेकर सड़क पर है.नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग पर कहा कि मुख्यमंत्री जी की हालत देख कर दुख होता है.अचेत अवस्था में है.अमित शाह जी ने भी गोल मटोल बयान दिया.लेकिन उनका गठबंधन है.लेकिन बीजेपी चुनाव तक उनका चेहरा इस्तेमाल करेगी.उसके बाद क्या होगा सब जानते हैं.