एनकाउंटर में मारा गाया अपराधी सज्जाद

बंगाल पुलिस टीम ने आज कुख्यात अपराधी सज्जाद को एनकाउंटर में मार गिराया .सज्जाद पुलिस कर्मियों को गोली मारकर फरार था . दो पुलिस कर्मियों को गोली मारने के आरोपी सज्जाद को बंगाल पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया . बुधवार को इस्लामपुर कोर्ट से रायगंज ले जाने के दौरान पाँजी पाड़ा के एकरचला काली मंदिर के निकट दो पुलिस कर्मियों को गोली मारकर सज्जाद फरार हो गया था .उसके बाद से ही पुलिस की अलग अलग टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी . सज्जाद हत्या के मामले में पिछले 2019 से जेल में बंद था और जल्द ही उसे सजा सुनाई जाने वाली थी.पुलिस कर्मियों को गोली मारने के बाद बंगाल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए 48 घंटे के अंदर कारवाई की बात कही थी.वही शुक्रवार की देर रात बांग्लादेश भागने की कोशिश में जुटे सज्जाद को किचक टोला पुल पार करते समय पुलिस ने मार गिराया . सज्जाद को पुलिस ने सरेंडर करने कहा लेकिन सज्जाद ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दिया जिसके बाद जवाबी कारवाई में पुलिस ने गोली चलाई .सज्जाद को घायल अवस्था में लोधन अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.चिकित्सक के मुताबिक सज्जाद को तीन गोली लगी है.वही इस मामले में पुलिस को अब बांग्लादेशी बदमाश अब्दुल की तलाश है .बताया जा रहा है कि अब्दुल ने ही सज्जाद को हथियार उपलब्ध करवाया था .पुलिस ने सज्जाद और अब्दुल पर दो दो लाख रुपए इनाम की घोषणा कर रखी है .अब्दुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा अलग -अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है .

Next Post

मुख्यमंत्री ने राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का किया शुभारंभ

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान पार्षद श्री संजय सिंह के सरकारी आवास 22 / एम० स्ट्रैण्ड रोड पर राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्र रत्न महाराणा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update