
धनबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सनकी युवक सरे आम धारदार हथियार ले कर यात्रियों को दौड़ाने लगा ।इस दौरान एक व्यक्ति पर कई बार चाकू से वार कर गंभीररूप से घायल कर दिया ।बताते चले आसनसोल वाराणसी पैसेंजर के आने का इंतजार यात्री कर रहे थे। इसी दौरान दो नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक हाथों में चाकू लिए नजर आया जब इस संदर्भ में एक यात्री के द्वारा उसे पूछा गया कि खुलेआम चाकू लेकर क्यों घूम रहे हो तो वह अचानक आक्रामक रूप धारण कर उस पर वार करने लगा इस दौरान उसके गले पर और पेटू पर जमकर हमला किया सहयात्री ने किसी तरह से स्टेशन प्रबंधक के कमरे में जाकर अपनी जान बचाई वही यात्री की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है इलाज के लिए जिले के एनएमसीएच अस्पताल भेजा गया है वहीं आरोपी युवक को जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया है।