
नवादा जिलान्तर्गत राज्य योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत राशि से नवनिर्मित 02 पैक्स गोदामों का उद्घाटन माननीय सहकारिता मंत्री, बिहार, डॉ० प्रेम कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज दिनांक 02.04.2025 को किया गया। सिरदला प्रखंड अंतर्गत व्यापार मंडल, सिरदला तथा अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत व्यापार मंडल, अकबरपुर में नवनिर्मित 1000 एमटी क्षमता के गोदामों का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर सभी नवनिर्मित गोदामों पर संबंधित समिति के अध्यक्ष, प्रबंध समिति सदस्य एवं संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस उद्घाटन कार्यक्रम में लाइव उपस्थित रहे।