शेखपुरा के शेखोपुरसराय स्कूल में बुर्का पहन कर आने को लेकर बवाल हो गया। स्कूल के एचएम के द्वारा स्कूल की ड्रेस में आने के लिए कहने पर गांव के लोग स्कूल में पहुंच गए और एचएम से बदतमीजी करने लगे ।इसको लेकर एचएम के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन दिया गया और सुरक्षा की मांग की गई।
इसके बाद गांव के लोग और उग्र हो गए। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी भी स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों को समझने की कोशिश की परंतु गांव के लोग नहीं माने । ज्यादातर लोगों के द्वारा यह कहा गया की बुर्का पहनकर ही बच्ची स्कूल आएगी। इंटर में ज्यादातर बच्चियों बुर्का पहन रखी थी ।जबकि कई अन्य क्लासों में भी बच्चियों बुर्का पहनकर क्लास करती देखी गई।एचएम के साथ दुर्व्यवहार के बाद यह मामला काफी तुल पकड़ लिया है। उधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी नियम स्कूल ड्रेस में बच्चों को और बच्चियों को स्कूल आने का है और इसके पालन को लेकर ग्रामीणों को समझाया गया है।