
तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान धार्मिक मुद्दे पर किसी तरह के बयान देने से बचना चाहिए.अजय यादव के बयान पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अजय यादव से भाजपा वाले ही बोलवा रहे है . भाजपा वाले कुछ भी करवा सकते हैं.भाजपा वाले लोग जब गांधी जी को नही छोड़े तो दुसरे को क्या छोड़ेगें .ये लोग नाथू राम गोडसे वाले लोग हैं.इनलोगों से कोई उम्मीद नही है .